
क्रिकेट मैच का आयोजन कर शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। हसपुरा के मैदान पर क्रिकेट मैच में दउदनगर और हसपुरा की टिम आपस में भिड़ी। हसपुरा के गांधी मैदान में आयोजित इस खेल के दौरान हसपुरा की टिम ने टॉस जीतकर दाउदनगर की टिम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दाउदनगर की टिम ने निर्धारित 16 ओवर में 127 रन बनाते हुए 9 विकेट गवाएँ। वहीं 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हसपुरा की टिम मात्र 95 रनों पर सिमट गई। जानकारी देते हुए दाउदनगर टीम के कैप्टन संजीत कुमार ने बताया कि 32 रन से इस मैच को जीतकर दाउदनगर की टीम विजेता बनी। यह आयोजन अहियापुर पंचायत के मुखिया उमेश सिंह ने किया था। मुखिया ने कहा कि खेल खेलने से आपसी भाईचारा कायम रहता है और नैतिकता का विकास होता है।