
ओबरा से ताल्लुक़ रखने वाले राव रणविजय की आगामी फ़िल्म “मास्टर साहब” की शूटिंग आज दिनांक 3 अक्टूबर से ओबरा में शुरू हो चुकी है। फ़िल्म शूटिंग के लिए कल ही मुहरत निकाल ली गई थी। मुहरत ओबरा के शक्ति पीठ दुर्गा मंदिर में लोजपा नेता प्रमोद सिंह की उपस्थिति में हुई थी। उनकी डॉक्युमेंटरी फ़िल्म मास्टर साहब शिक्षा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर बनाई जा रही है।
स्थानीय कलाकारों को इसमें मौक़ा दिया जा रहा है ताकि अभिनय कर अपनी प्रतिभा को निखार सकें। दाउदनगर के नाट्य संस्था प्रबुध भारती के कलाकारों सहित कई क्षेत्रीय कलाकारों को लेकर यह डॉक्युमेंटरी पूरी करनी है। श्री राव ने शिक्षक को इस फ़िल्म में राष्ट्र निर्माता के रूप में प्रोजेक्ट करने का प्रयास किया है। शूटिंग की पहली सीन उन्होंने साझा करते हुए कहा कि यह फ़िल्म औरंगाबाद ज़िला के कई इलाक़ों में शूट की जाएगी। उनका यह प्रयास है कि इस वर्ष बाल दिवस यानी 14 नवम्बर तक इसे पूरा कर लिया जाए।