पुराना शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दो महापुरुषों की जयंती मनाई गई। दाउदनगर पुराना शहर गुलाम सेठ चौक स्थित इंदिरा गांधी स्मारक के पास कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। जयंती समारोह की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के ओबरा विधानसभा अध्यक्ष कमाल खान ने किया। उस समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए।
उपस्थित लोगों ने उनके विचार एवं आदर्शों पर चलने कासंकल्प लिया। इस मौके पर कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के प्रवक्ता विश्वनाथ मिश्रा, पूर्व वार्ड पार्षद अरुण कुमार, सुनील जोशी, विजय प्रसाद, शाहिद हुसैन, शाहबाज आलम, राजकुमार सिंह, शमीम, जहांगीर आदि उपस्थित रहे।