आज ओबरा में 2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर अभाविप ओबरा के द्रारा नगर मंत्री रजनीश कुमार के नेतृत्व में शहीद जगत पति स्मारक में सफाई अभियान चलाया गया और लोगो को भी इसमें जुड़ने की अपील की गई इस बारे में अभाविप एस एफ डी प्रमुख पुष्कर ने बताया कि आज पूरा देश बीमारियों के लड़ रहा है जिसका कारण गन्दगी है जो देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा रही है अतः स्वच्छता को आंदोलन में बदलने के लिए युवाओं को आगे आना होगा तभी जाकर गांधी जी का सपना पूरा हो सकेगा नगर सह मंत्री सोनू ने बताया कि अगर युवा में जागरूकता आ जाये तो वह दिन दूर नही जब भारत भी गन्दगी मुक्त देश मे गिना जाएगा सुदीप कुमार ने कहा कि गांधी जी हमेशा से ऐसे भारत का निर्माण करना चाहते थे जो मानसकित गन्दगी और सामाजिक गन्दगी से मुक्त हो लेकिन अभी तक वैसा नही हो पाया है मो साकिब ने कहा कि आज हम गांधी जयंती में शपथ ले कि आने वाले दिनों में ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जो गन्दगी से मुक्त हो इस अवसर पर गया नगर सह मंत्री नवलेश कुमार मिश्रा ओबरा हाई स्कूल कॉलेज मंत्री रंजन कुमार। राहुल कुमार पिन्टू कुमार मनिष कुमार रवि कुमार राजेश कुमार राहुल कुमार मनी कुमार मन्तु कुमार इत्यादि उपस्थित थे।