
दाउदनगर आम्बेडकर नगर तरारी में रामनवमी व चैती दुर्गापूजा के मौके पर बजरंग दल पूजा समिति द्वारा जख्मी सिपाही नामक नाटक का मंचन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सूबे के जदयू सेवा दल के अध्यक्ष शैलेश कुमार यादव एवं मुखिया संगीता देवी ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज नाटक कला विलुप्त होते जा रही है उसे पुनः जीवित करना जरूरी है।पर्व को आपसी प्रेम भाव और सद्भावनापूर्वक मनाना चाहिए। इससे लोगों में भाईचारगी बढ़ती है और समाज के विकास को बल मिलता है।सभी ने इस कार्यक्रम को सराहा।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राकेश ठाकुर पवन पटेल,रमेश प्रसाद,मनोज यादव,बन्टी यादव,प्रफुल यादव,एवं अन्य सभी आयोजन कर्ता मौजूद रहे।