
पिंटू आर्य की रिपोर्ट:-
आज ओबरा में आभाविप ओबरा के इस एफ डी के बैनर तले नगर सह मंत्री मो साकिब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को गन्दगी न फैलाने का शपथ दिलवाया गया और युवाओं के अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग ले इस बारे में आभाविप इस एफ डी प्रमुख पुष्कर ने बताया हैं उनकी टीम ने निश्चय कर लिया है कि स्वच्छता अभियान को महा आंदोलन में परिवतित करने का जिससे समाज गन्दगी मुक्त हो जाए इसके लिए लगातार अभियान चला कर शपथ दिलवाया जा रहा है और आगे भी यह चलता रहेगा इस अवसर पर सलीम जावेद ,उस्मान कादरी अली खान इत्यादि उपस्थित थे।