बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रीतम कुमार के नेतृत्व में औचक छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के दो मामले पकड़े गये।जानकारी के अनुसार उनके नेतृत्व में कनीय विद्युत अभियंता भास्कर कुमार,जे एल एम हिमांशु कुमार भी छापेमारी टीम में शामिल थे।विभागीय सूत्रों ने बताया कि अंकोढ़ा गांव निवासी रमेश प्रसाद सिंह पर 17 हजार 915 रुपया और दाउदनगर बारुण रोड निवासी विश्वनाथ साव पर 9 हजार 558 रुपया जुर्माना लगाया गया है।इन आरोपितों के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमीकी दर्ज करने हेतु विभागीय अधिकारी द्वारा आवेदन दिया गया है।