
संतोष अमन की रिपोर्ट:
आज दिनांक 25 सितम्बर को राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरकों, टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वंसेवको की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डा संजय कुमार सिंह – प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक किया। बैठक में 11 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली “बापू आपके द्वार” कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई और प्रत्येक गांव के हर दरवाजे तक गांधी के संदेश पहुंचाने के लिए एक सशक्त टीम बनाई गई।
इस टिम में प्रेरक, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक के साथ – साथ अन्य प्रमुख ब्यक्तियो की भागीदारी सुनिश्चित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए डा संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार ने हम साक्षरता कर्मी को गांधी का अनुयायी होने का गौरव प्रदान किया है इसलिए हम सरकार के अभारी हैं। हमें इस कार्यक्रम के लिए शत प्रतिशत समय निकाल कर इसमें शामिल होना चाहिए और गांधी का आचरण अपना कर समाज को नया संदेश देकर सामाजिक समरसता कायम करने का अच्छा मौका है।
बैठक में लेखा समन्वयक श्री राजपति राम, सहित संजय गांधी, सतीश कुमार, सुनील कुमार, भाष्कर कुमार, कृष्णा चौधरी, ओमप्रकाश, रजनीश कुमार, कमलेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार,हरिचरन, इरशाद आलम, अमृता कुमारी, गीता, सीता, ममता, संगीता, शमीमा, नुसरत सहित अन्य सभी उपस्थित थे।