प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का पटना में शनिवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में दाउदनगर प्रखंड के निजी शिक्षण संस्थानों के निदेशकों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में नवज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य धीरज कुमार पाठक, बनवारी जनता उच्च विद्यालय के निदेशक अशोक वर्मा, हरी भूषण पांडेय, गुड्डू कुमार ,चंदशेखर प्रसाद सिंह, बबन राम शामिल हैं वहां से लौटने के बाद नीरज गुप्ता उर्फ महेश टंडन ने बताया कि पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आयोजित इस समारोह में बिहार भर के करीब तीन हजार शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निजी विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था की गई है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों का रोल है ।एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्स्माइल अहमद ने सभी का स्वागत किया ।सभी लोगों ने स्वच्छता तथा स्वछता का संकल्प लिया और बाल विवाह व दहेज के खिलाफ अभियान को समर्थन देने की शपथ ली ।हैदराबाद से आए गणितज्ञ एवं शिक्षाविद निश्चल नारायण एवं बिहार के शिक्षा में बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी उपस्थित होकर उत्साह बढ़ाया।
