हर साल की तरह इस साल भी छठ पर्व पर होने वाली संगीत संध्या के कार्यक्रम को लेकर दाउदनगर शहर की कला संस्कृति के मंच पर प्रबुद्ध भारती के द्वारा 8 वां वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, डांस आदि का आयोजन किया जाएगा।आयोजन हेतू एक बैठक मदन प्रसाद की अध्यक्षता में एक निजी शिक्षण संस्थान में संपन्न हुई। निर्णय लिया गया कि 26 अक्टूबर 2017 को संध्या 7 बजे से बालिका उच्च विद्यालय दाउदनगर के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।यह कार्यक्रम प्रबुद्ध भारती के वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है ।इस मौके पर संजय तेजस्वी, संदीप कुमार, बृज किशोर मंडल, चिंटू मिश्रा, रवि पांडेय ,मनीष यादव, अंजन सिंह ,अजय बाबा, मास्टर भोलू,सुशील कुमार,गौरव ,अनुज पांडेय प्रमुख रुप से शामिल रहे। बैठक से पूर्व दो मिनट का मौन रखकर सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया सिंह सिसौदिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गयी।
