संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर प्रखंड के कनाप पंचायत स्थित भाव बिगहा गांव के दो लाभुकों को परिवारिक लाभ का चेक प्रदान किया गया। पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भाव बिगहा निवासी दीपरानी कुंअर, एवं कोसियां कुंवर को दस हजार रुपया की दर से पारिवारिक लाभ का चेक प्रदान किया गया। एसडीओ कार्यालय में नाजिर द्वारा इन लाभुकों को चेक दिया गया और कहा गया कि सरकार द्वारा मिले इस राशि का सदुपयोग करें।