
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:
दाउदनगर पुरानी शहर के वार्ड संख्या 9 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। यह तस्वीर पुरानी शहर के पासवान टोला जाने के रास्ते का है। सड़क की हालत ऐसी होकर पड़ी है कि पैदल चलते समय भी काफ़ी मशक़्क़त करना पड़ रहा। गन्दगी और सड़क पर गंदे पानी का बहाव सड़क की स्थिति को बदहाल बनाती है। तस्वीर में साफ़ दिखती हैकि सड़क पर पशु पालन धड़ल्ले से हो रहा है परंतु उसके लिए पर्याप्त इंतेज़ाम नहीं किया गया। गंदगी सीधे सड़क पर जा रही है। गंदी सड़क और भी गंदी बनती जा रही है।
वार्ड संख्या 9 में कुछ महीने पहले भी कुर्मी टोला जाने का रास्ता बाधित होने की ख़बर आई थी। तब कुर्मी टोला के जाने वाले रास्ते में बड़ा नाला टूटा हुआ था। जन प्रतिनिधि को बार बार सूचित करने के बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया तब हारकर स्थानीय निवासियों ने आपसी सहयोग से उसे ठीक करवाया। क्या जन प्रतिनिधि का काम पूरे वार्ड को देखना नहीं बल्कि कुछ जगहों पर ही ध्यान दिया जाए?