दाउदनगर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकारों के लिए एक अलग से बीमा पॉलीसी बनाने की मांग की है,जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है।राज्य सरकार अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।बेवाक लेखनी के लिए जानी जानेवाली गौरी लंकेश की हत्या कर दी गयी। सागरिका घोष को भी धमकी मिली है। भारतीय लोकतंत्र में पत्रकार चौथा स्तंभ माने जाते हैं ।आज आए दिन पत्रकारों की हत्या एवं धमकी मिलने की घटनाएं हो रही हैं ।केंद्र एवं राज्य सरकारें इन बुद्धिजीवी वर्गों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है ।