दाउद नगर इकाई द्वारा दाउदनगर में नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान संगठन की तरारी स्थित बिजली कंपनी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। जिसकी नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने किया । उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से आम उपभोक्ता परेशान हैं बिजली की आपूर्ति अनियमित रूप से हो रही है ,जिससे उपभोक्ताओं का आवश्यक कार्य निष्पादित नहीं हो पा रहा है बिजली बिल में भी काफी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। कार्यपालक अभियंता के नाम से सौंपे गये ज्ञापन में धरनार्थियों ने नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने ,बिजली उपलब्धता की समय सारणी प्रकाशित करने, बिजली बिल में गड़बड़ी की अविलंब सुधार करने तथा एल इ डी बल्ब को बदलने की मांग की गई है ।श्री सिंह ने बताया कि भखरुआं के छुटे हुए मोहल्लों एवं गोरडीहां पंचायत के जगरनाथ बिगहा, बंधु बिगहा, संसा पंचायत के करमाही में पोल व तार लगाने के संबंध में परियोजना के असैनिक अभियंता से फोन पर बात कराई गई और उन्होंने प्रमुखता से कार्य कराने के प्रति आश्वस्त किया है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे सुरेश सिंह, अजय सिंह ,राम कुमार ,विजय सिंह ,विनोद सिंह, ब्रज किशोर मंडल ,मंजीत अमन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Thnk’s to all of you for this specially notice about my village karmahi( By singh ji)