समाज में फैले हुए आपसी विद्वेष एवं अन्य कुरीतियों को करना होगा समाप्त 

  दाउदनगर में आज ब्राह्मण राज्य स्वाभिमान महासम्मेलन के राष्ट्रीय संरक्षक  श्री अमलेंदु कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई  । इस अवसर पर महासम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी , महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता रजनीश तिवारी , बहुभाषीय ब्राह्मण संघ, बिहार के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, चाणक्य युवा संघ के संरक्षक अश्विनी तिवारी, अध्यक्ष सुनील दुबे, उपाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र,उप सचिव अवधेश पांडेय,कार्यकारी अध्यक्ष चिंटू मिश्रा, धीरज मिश्रा, श्याम पाठक, डॉक्टर विकाश मिश्रा, विनीत मिश्रा, रवि मिश्रा, गुड्डू पाठक, शरतचंद्र पाठक, नीतीश मिश्रा, रघुवंशमणि पांडेय, सर्वानन्द पांडेय, अवधेश उपाध्याय, बृजवल्लभ शर्मा, रमावल्लभ त्रिगुनायक, डॉक्टर विश्वनाथ पांडेय, अजय पांडेय, भीष्म पांडे, अरविंद तिवारी, आलोक दुबे, विकाश मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। 

सभी वक्ताओं ने समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता प्रकट की एवं वर्तमान स्थिति को सुदृढ करने के लिए उचित कदम उठाने का संकल्प लिया। सभी ने एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि यदि हम एकजुट रहेंगे तभी हमारी राजनैतिक साझेदारी बढ़ेगी एवं राजनीति और सामाजिक जीवन में समाज के लोगों की भूमिका और हिस्सेदारी मजबूत होगी। एक सुर में कहा कि समाज में फैले हुए आपसी विद्वेष एवं अन्य कुरीतियों को समाप्त करना होगा एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले स्वंय से ततपश्चात सरकार से मदद दिलवाने के लिए कदम बढ़ाना होगा । सभी ने समाज को मजबूत कर देश को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। संचालन अनुज पांडेय ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.