युवा रंग कर्मी धर्मवीर भारती संग  पांच हस्तियों को समाज में  विशिष्ठ योगदान के लिए  किया गया सम्मानित 

    14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रियव्रत पथ स्थित आई.एम.ए. हाँल में साहित्य, कला व संस्कृति की संवाहक संस्था साहित्य कुंज द्वारा आयोजित हिन्दी दिवस समारोह 2017 के अंर्तगत होनेवाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे से पूर्व  रंगकर्मी, रंगनिर्देशक, लेखक फ़िल्म डायरेक्टर धर्मवीर भारती को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया नाट्यकर्मी डॉ ललिता प्रसाद स्मृति सम्मान-2017 से सम्मानित किया गया। साथ स्व.प्रो. विश्वनाथ मिश्र “चंचल”(साहित्य), स्व. जगदीश सिंह (समाजसेवा), उदय कुमार सिंह (पत्रकारिता) व शब्बीर हसन ‘शब्बीर” (हिन्दी व उर्द) को भी सम्मानित किया गया है।

संस्था के अध्यक्ष देववंश सिंह ने बताया कि औरंगाबाद के इन पांचों हस्तियों को समाज में  विशिष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। आगत अतिथियों का स्वागत वरीय अधिवक्ता व जिला के महोत्सव पुरूष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया । सजेगी कवियों व शायरों की महफिल,लगी हँसी के ठहाके व गुंजें प्रेम व श्रृंगार के गीत । कवि सम्मेलन में हास्य-व्यग्य कवि अनिल बेधड़क(शिकोहाबाद,उ.प्र.), मुस्तफा मुजतर(गया),  कवियित्री अनुराधा कृष्ण रस्तोगी (कैमुर),  शायर बख्तियार नवाज(बाराणसी),  फिरोज अख्तर ” फिरोज”(शेरधाटी), इकबाल अख्तर “दिल”, शब्बीर हसन ” शब्बीर”,अरुण औरंगाबादी, धर्मवीर भारती, योगेन्द्र उपाध्याय, हर्षदेव प्रेमी, कालिका सिंह, अवधेश कुमार सिंह” काली किंकर”, आफताब राणा,डा.अशरफ जमाल,युसुफ जमील,प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव,धनंजय पाण्डेय जयपुरी,नागेन्द्र दुबे, प्रभात बांधुल्या,एवं गुलफाम सिद्दीकी ने भाग लिया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.