संतोष अमन की रिपोर्ट:-
डॉर्ड संस्था में सी 3 पटना के सहयोग से दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में महावर मुखिया अशोक कुमार वर्मा, तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा के अलावे दाउदनगर प्रखंड के सभी पंद्रह पंचायतों के तीस वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। परियोजना समंवयक रजी आलम ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता योजनाओं को मजबूती प्रदान करना एवं पहल कार्यक्रम द्वारा पुरुष जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर उनके अंदर क्षमतावर्द्धन का निर्माण करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर डॉर्ड के निदेशक डॉ० जाहिद हुसैन, सी3 पटना के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार आलोक, प्रशिक्षक कमलेश राज, रेणु श्रीवास्तव, लीलावती देवी, खालिक अहमद, बद्रीभूषण, नरेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर मंडल आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।