दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक पंचायत अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह जी उपस्थिति में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह ने शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार के नाम की घोषणा की।प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं पर आज का भविष्य टिका है। प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी भी युवाओं के प्रति काफी ध्यान देते हुए युवाओं के प्रति सजग है। भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि तमाम युवा योजनाओं की जानकारी अपने गांव व पंचायत में जा कर लोगो को बताने का काम करें।युवा पर ही आगे का भविष्य टिका है।बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि युवाओं को समर्पित हो काम को करना होगा तभी हमारे देश और क्षेत्र का नाम होगा।इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक आनंद,जिला मंत्री सह प्रवक्ता विवेकानंन्द मिश्र,कमल क्लब के जिला संयोजक सुनील दुबे,उपसरपंच राम प्रकाश,शिव शंकर,राजन राज,दिलीप कुमार,उत्तम प्यारे,आशीष कुमार,राजेश रंजन,आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।
