कांस्यकार पंचायत समिति नकल अभिनय प्रतियोगिता का बैठक शिव मंदिर कसेरा टोली में किया गया जिसमे सभी सदस्यों ने भाग लिया लोगो ने बताया कि नकल अभिनय प्रतियोगिता के सफलता के चौथे वर्ष में बहुत सारे पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है अमरनाथ कांस्यकार ने बताया कि मंच की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है नकल का प्रवेश शाम 6 बजे से लेकर रात 10:30बजे तक सभी नकल प्रतिभागियों के प्रवेश लिया जाएगा
धीरज कुमार कसेरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दाउदनगर के सभी कलाकारों को मान सम्मान बढ़ाने के लिये किया जाता है हमारी जितिया संस्कृति हमेसा बनी रहे ईसके लिये सभी कलाकारों को आकर्षक ट्रॉफी ,नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।महेश कसेरा और धीरज गुप्ता ने लोगो से अपील किया है कि इस बार की जितिया पर्व नही महापर्व के रूप में मनाया जाए।क्यो की पूरे देश में ऐसी स्वांग कला कहि भी नही होता है।इस मौके पर गुड्डू कसेरा , दिनेश कसेरा , जैकी कसेरा, मनोज कसेरा, जितेंद्र कसेरा, श्रवण कसेरा ,विनोद कसेरा संतोष, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
