एक महिला को चकमा देकर एटीएम से बीस हज़ार रुपयों की निकासी का मामला प्रकाश में आया है।
घटना शनिवार के देर शाम मौलाबाग स्थित एसबीआई एटीएम कि है।
अरवल जिला के करपी थाना अंतर्गत चाय रामपुर गांव की निवासी पीड़ित महिला कविता कुमारी जो वर्तमान में मौलाबाग सिटी जांच घर स्थित एक किराया के मकान में रहती है।पीड़ित महिला ने बताया कि शनिवार की शाम वह पैसा निकासी के लिये एटीएम में गई थी उसे 10000 हज़ार की जरूरत थी पर पहले उसने पांच हज़ार निकाला फिर अगला रकम निकालने के लिये कोसिस की तो दो व्यक्ति यह कहते हुये घुस गए कि अब वह उन्हें रुपयों की निकासी कर लेने दे फिर वह निकालेगी। इसके बाद उन्होंने रुपये की निकासी कर भखरूआं के तरफ चल दिया ।जब पीड़ित महिला दुबारे पैसा की निकासी करने लगी तो उसका खाता निल हो चूका था,महिला को यह समझने में देर नही लगी कि उन लोगो ने उसके ही रुपयों की निकासी कर ली है।इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद भीड़ ने दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और उन्हें पिटाई करने के बाद दोनों अपराधियों को भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया।
अपराधियों में शामिल जितेंद्र कुमार दाउदनगर थाना के बुकनापुर गावं का निवासी है जबकि दूसरा अपराधी मुकेश कुमार अरवल जिला के करपी थाना अंतर्गत राधेनगर गांव का निवासी बताया जाता है।
