छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमीत कुमार यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। सुमीत ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के निर्देश पर यह महत्वपूर्ण जवाबदेही मिली है और उनके निर्देशन में संगठन को सशक्त बनाने में लग गये हैं। जिला मे हर बुथ पर पांच सदस्य का कमिटि घुम -घुम कर बनाया जायेगा।पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा०कांती सिंह,ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंहा, पूर्व विधायक भीम सिंह ,राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव,राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा०प्रकाशचंद्रा,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,सुबोध सिंह,इंदल यादव आदि ने उन्हें बधाई दी है। वहीं छात्र राजद नेता नवलेश यादव के नेतृत्व में सुमित यादव का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। नवलेश यादव के कहा कि सुमित को उपाध्यक्ष बनने से छात्र राजद संगठन और भी ज्यादा मजबूत होगा। उनके नेतृत्व में सैकड़ों छात्र राजद के कार्यकर्ता पाटी को मजबूत बनाने का काम करेंगे।वक्ताओं ने छात्र संघ का चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग करते हुए कहा कि छात्र संघ का चुनाव कराया जाए, जिससे कालेज में पठन पाठन का कार्य एवं नामांकन प्रकिया सुदृढ रूप से संचालित हो सके।इस मौके परतारीक अनवर, अजय गुप्ता, डब्बू कुमार, सरफराज खाँ, साबिर खाँ, अजीत यादव, बाली कुमार, पप्पू कुमार, बब्बू यादव, अंकित यादव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Chhatra Rjd ke pardesh upaadhyachh sumit bhaiya ka dher sara badhaiyan.