टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ दाउदनगर की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बसंत कु सिंह की अध्यक्षता में रामेश्वर ट्यूटोरियल गया रोड में की गई।बैठक में वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन के बावजूद नहीं सुधारने पर रोष जताते हुए कहा गया कि यदि जल्द बी इ ओ के द्वारा समस्या समाधान नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा।दाउदनगर प्रखंड में शिक्षको को तत्काल आकस्मिक सहायता राशि फंड बनाने पर चर्चा की गई।जिसमे किसी भी शिक्षक को आकस्मिक दुर्घटना होने पर तत्काल मदद की जा सके। इस उदेशय से इस फंड को बनाने पर सभी शिक्षको ने एक साथ समर्थन किया।बैठक में समान काम सामान वेतन ,राज्य कर्मी का दर्जा आदि मुद्दे पर सरकार के रवैये पर शिक्षको ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नियोजित शिक्षको को शोषण कर रही है।अबतक सेवा शर्त प्रकाशन नहीं किया गया है। इस बैठक में प्रखंड सचिव कुमार सुमन,प्रवक्तारोहित कुमार,मिडिया प्रभारी प्रवीण कुमार,नगरसंयोजक विकाश कुमार,उपाध्यक्ष राकेश कुमार,राजेश कुमार,संकुल समंवयक भीम कुमार, आदि शिक्षक प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
