एसडीओ अनीस अख्तर ने ओबरा में जविप्र दूकानदारों के साथ बैठक करते हुए उन्हें कई निर्देश दिए।एसडीओ ने बताया कि डीलरों को निर्देश दिया गया है कि कार्ड को हर हालत में आधार से लिंक कर लें।उपभोक्ताओं को हर हाल में कैशमेमो देना है।डीलर इस आशय का शपथ पत्र जमा करेंगे कि उनके द्वारा लाभुकों को कैशमेमो दिया जा रहा है।समय पर राशन व खाद्यान्न का उठाव करें और एस आइ ओ लें।उठाव होते और दूकान पर पहुंचते ही वितरण तुरंत शुरु कर दें और इसकी सूचना निगरानी एवं अनुश्रवण समिति को दें।इस समिति की बैठक हर महीने होनी चाहिए।इस मौके पर ओबरा बीडीओ कुमार शैलेंद्र भी मौजूद थे।