बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह का भव्य स्वागत औरंगाबाद जाने के क्रम में दाउदनगर पटना रोड स्थित गैस एजेंसी कार्यालय में किया गया।स्वागत करनेवालों में भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी,भाजयुमो नेता विवेकानंद मिश्र,सुनील दूबे,संस्कार विद्या के सीएमडी आनंद प्रकाश,धीरज पाठक,प्रिंस कुमार आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।इस मौके पर श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बेहतर कार्य कर रही है।बिहार प्रगति के पथ पर है।शांति व न्याय के साथ विकास हो रहा है।विद्यार्थी क्लब के चंदन कुमार व धीरज पाठक ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नप दाउदनगर द्वारा पिछले वर्ष जीउतिया महोत्सव की शुरुआत की गयी थी,लेकिन इस वर्ष नहीं कराया जा रहा है।पूर्व सभापति ने तत्काल बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री और दाउदनगर एसडीओ से दूरभाष पर बात की और कहा कि महोत्सव हर हालत में होगा।10 सितंबर तक कोष का आवंटन हो जाएगा।रामविलास सिंह इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने चहारदीवारी और गेट निर्माण कराने का अनुरोध उनसे की।इस मोके पर रामबड़ाई सिंह,सारंगधर सिंह,जगन्नाथ सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
