दिनांक 03-09-17 को पैनेसिया क्यूज सेन्टर पथरकटी के द्वारा आयोजित प्रतिभाखोज प्रतियोगता का आयोजित किया गया इस सेन्टर का सोच हमेशा ही ग्रामीण प्रतिभा को निखारना और पैनेसिया क्युज सेन्टर पथरकटी का उदेश्य है की ग्रामीण क्षेत्रो को शिक्षा को बढ़ावा और जागरूक करना इसी उदेश्य के साथ प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित किया गया बालिका हाई स्कूल पथरकटी मे परीक्षा लिया गया। आयोजित हुई परीक्षा मे पथरकटी के शिक्षा मे रुचि रखने वाले लोग अपनी बहुमूल्य समय दिया खासकर जिनोरिया के आस पास के ग्रामीण और क्षेत्र के छात्रों छात्रोंओ ने भाग लिये जिसमें क़रीब 500 लोगों ने भाग लिया पथरकटी के ओर से पहली प्रतियोगता कि गई है मौजूद वक्ताओ ने कहा की ऐसे प्रतियोगता से छात्रों मे शिक्षा की रुचि बढता है युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार ने इस प्रतियोगता का आयोजक कार्यकर्ता को सराहा और कहा की आगे इस तरह प्रतियोगता जब भी आयोजित होती है तो पथरकटी के पैनेसिया क्यूज सेन्टर को हरसंभव सहयोग करेंगे छात्रों ऐसे प्रतियोगिता मे बढ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए सुनील ने कहा की ऐसा प्रतियोगिता से बच्चों मे शिक्षा के प्रति रुचि बढता है सभी सफल प्रतिभागी को उचित पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया इस प्रतियोगिता के आयोजन मे मुख्य भूमिका निभानेवाले में पप्पू कुमार ,रंजित कुमार,प्रमोद कुमार(शिक्षक) अमन कुमार ,पप्पू सेठ अयोजन कार्यकर्ता ने कहा की इस पैनेसिया क्यूज को धीरे धीरे विस्तार किया जाएगा
मौजूद रहे- रामप्रवेश सिंह(शिक्षक) कमल देव सिंह (शिक्षक)अशोक यादव रंजित कुमार ,गुप्तेशवर सिंह ,उदय सिंह, विनोद कुमार वीणा देवी (प्रधानाचार्य)और गाँव के सभी सदस्य ने इस कार्य को सराहा और सहयोग किया।
