दाउदनगर की जिउतिया लोक संस्कृति को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास ज़ारी है। इसी सिलसिले में धर्मवीर फिल्म एंड टीवी के निर्देशक धर्मवीर भारती ने पर्यावरण, पर्यटन व संस्कृति स्थायी समिति के सदस्य व मानव संसाधन विकास विभाग में सलाहकार समिति के लोकसभा में सदस्य, जनाधिकार पार्टी के मुखिया राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव से मुलाक़ात कर दाउदनगर की जिउतिया लोक संस्कृती से संबंधित क़रीब डेढ़ घंटे की लंबी चर्चा की।
श्री यादव ने बड़े ध्यान से सुना और जिउतिया संस्कृति में दिलचस्पी दिखाई।
पप्पू यादव ने कहा कि एक दिवसीय जिउतिया व्रत से तो मैं परिचित हूँ, लेकिन नौ दिन का जिउतिया उत्सव दाउदनगर में मनाया जाना आश्चर्यजनक है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार की जिम्मेवारी है कि बिहार के ख़ास जगह पर मनाए जाने वाले पर्वों, उत्सवों को चिन्हित कर राजकीय दर्जा और संरक्षण देने चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि इस दाउदनगर की जिउतिया संस्कृति को संसदीय सत्र के दौरान मैं राजकीय दर्जा हेतु मांग करूँगा।
धर्मवीर भारती ने बताया कि पप्पू यादव ने दाउदनगर की जिउतिया लोक संस्कृति को नज़दीक से देखने इच्छा जताई है।
धर्मवीर भारती ने बताया कि पर्यावरण, पर्यटन व संस्कृति स्थायी समिति के सदस्य व मानव संसाधन विकास विभाग में सलाहकार समिति के लोकसभा में सदस्य के पास जियुतिया को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए बात रखने की पूरी योजना लेखक एवं पत्रकार उपेन्द्र कश्यप ने बनायी थी।
जियुतिया संस्कृति को गहराई से जान सके इसके लिए सांसद पप्पू यादव को उपेन्द्र कश्यप द्वारा लिखित जिउतिया संस्कृति पर समर्पित किताब श्रमण संस्कृति का वाहक दाउदनगर , दो पेज का जिउतिया संस्कृति सिंहावलोकन की फ़ाइल और राष्ट्रीय स्तर के फ़िल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज़्यूरी अवार्ड विजेता डाक्यूमेंट्री फ़िल्म जिउतिया : द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर की डीवीडी धर्मवीर भारती नें पप्पू यादव को भेट किया।

