
आज दिनांक 26 अगस्त को दाऊदनगर से तक़रीबन 150 गाड़ियों में सवार होकर रैली में हिस्सा लेने के लिए लोग रवाना हुए। कल पटना के गंधी मैदान में राजद का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है। पहले से प्रायोजित 27 अगस्त की इस रैली में राजद के साथ अन्य पार्टियों का “भाजपा भगाओ, देश बचाओ” में शामिल होना तय था। परंतु हाल ही में बिहार की राजनीति में बड़े उलट फेर होते हुए दिखाई दिए और नतीजतन राजद सरकार से बाहर होकर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में आ गई।
जब से राजद विपक्ष की भूमिका में आई तब से 27 अगस्त के “भाजपा भगाओ, देश बचाओ” की रैली को बड़ा रूप देने के लिए पूरा दमख़म लगा रही है। पार्टी की इसी शक्ति प्रदर्शन का एक रूप दाऊदनगर में भी आज देखने को मिला जब राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में तक़रीबन डेढ़ हज़ार लोग 150 गाड़ियों में सवार होकर रैली में शामिल होने को निकले। यह मंज़र आज शाम सात बजे की है।
मौक़े पर डॉक्टर चंद्रा के साथ राधेश्याम मुखिया, संजय सोम, चिन्टू मिश्रा, मनीष यादव, सुमित यादव, डीपी यादव, आलोक कुशवाहा, राजेश यादव, मन्नू कुमार समेत पार्टी कर अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।