
दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में तकनीकी कारणों से खराब हुए 45 वाट के 98 एल इ डी लाइटों की मरम्मत करा दी गयी है और ये लाइट जल रहे हैं।संबंधित एजेंसी के बिजली मिस्त्री ने करीब एक सप्ताह तक कार्य कर तकनीकी खराबी को दूर किया।कार्यपालक पदाधिकारी वीपीन बिहारी सिंह ने बताया कि शहर में 45 वाट के 188 एल इ डी लाइट लगाए गये थे।लगातार बारिव होने से कार्बन लगने एवं अन्य तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण कुछ लाइट नहीं जल रहे थे,जिनमें से 98 को चिंहित कर दुरुस्त करा लिया गया है।और भी यदि कहीं खराब होगा तो उसे ठीक कराया जाएगा।90 वाट के भी जो एल इ डी लाइट खराब हैं,उसे मरम्मति कर तकनीकी खराबी दूर कराने के लिए संबंधित एजेंसी को कहा गया है।उन्होंने बताया कि लगाए गये लाइटों की देखरेख व मरम्मति दो वर्षों तक संबंधित एजेंसी को ही करनी है।