अभाविप ओबरा  नगर  इकाई  का  हुआ गठन


 
आज ओबरा  में अभाविप  नगर इकाई का  गठन पुस्कर अग्रवाल  के  नेतृत्व में किया गया इस बैठक में अभाविप ज़िला विभाग 

संजोयक राहुल कुमार और अभाविप कार्यकर्ता नीतेश कुमार और शुभम पाण्डे उपस्थित थे इस बैठक में ओबरा प्रखण्ड इकाई 

कालेज इकाई ,खरातीं इकाई  और बभन डिहा इकाई का भी गठन किया गया 

ओबरा इकाई में रजनिश कुमार को नगर मंत्री ,सोनु कुमार  मो.  साकीब ,मो जावेद असारी ,सुदीप कुमार को नगर सह मंत्री बनाया गया इसके अलावा मीड़ीय़ा प्रभारी मो फेखरे अालम सूचना प्रमुख सलीम  खराती प्रमुख रवी कुमार उपप्रमुख कुश कुमार बभंन डिहा प्रमुख सम्मी कुमार  ओबरा हाई स्कूल कॉलेज मंत्री रंजन कुमार कॉलेज सहमंत्री सतवान कॉलेज मीडिया मंत्री मनीष कुमार कॉलेज सूचना प्रमुख अंकित कुमार और कोषध्यक्ष लक्ष्मण कुमार सहित 25 सदस्यीय टीमं का गठन किया गया 

इस बारे में विभाग संयोजक राहुल ने बताया की अभाविप ओबरा की टीमं काफी अच्छा काम कर रही है और आने वाले समय में यह ओबरा के छात्र छात्राओं के लिये और भी मेहनत के काम करेगी अभाविप कार्यकर्ता पुस्कर ने बताया की अभाविप ओबरा की यह नई टीमं नयी ऊर्जा और उल्लास के साथ काम करेगी 

इस अवसर पर पवन बीपिंन अंकित अनु राज राम विशाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.