दाउदनगर नगर परिषद द्वारा आयकर विभाग को तीन वित्तीय वर्ष का आयकर कटौती की राशि भेजा गया है।कार्यपालक पदाधिकारी बीपीन बिहारी सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16,2016-17एवं 2017-18 का आयकर कटौती की राशि 4 लाख 77 हजार 998 रुपये का विपत्र उपकोषागार में भेज दिया गया है।नगर परिषद में अन्य विपत्रों की जांच की जा रही है और यदि शेष बकाया राशि भी होगी तो उसे भी आयकर विभाग को भेज दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को गया से आए आयकर अधिकारी प्रमोद कुमार नगर परिषद में आए थे।उनके दिशा निर्देशानुसार उक्त तीनों वित्तीय वर्ष में किये आयकर कटौती की राशि का ब्यौरा निकाला गया और आयकर विभाग को भेजने के लिए विपत्र उपकोषागार में भेज दिया गया है।