दिनांक 24-08-2017 दिन गुरुवार को शहीद प्रमोद सिंह पथ, महात्मा ज्योतिबा फुलेनगर स्थिति स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के कार्यालय में मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रसिद्ध क्रांतिकारी शिवराम हरि “राजगुरु” के जन्मदिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी अजय पांडेय, दिनकर कुमार, अभय कुमार पांडेय, सोनू कुमार नीतीश,विकास,प्रकाश,छोटू,धनंजय,निकेत, निशा उपस्थित रहे। सभी ने राजगुरु के महान बलिदान को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया, एवं उनकी तरह ही देशसेवा करने का संकल्प लिया। राजगुरु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि
सामान्यतः लोग धन, पद या प्रतिष्ठा प्राप्ति के लिए एक-दूसरे से होड़ करते हैं, पर क्रांतिवीर राजगुरु सदा इस होड़ में रहते थे कि किसी भी खतरनाक काम का मौका साथियों से पहले उन्हें मिलना चाहिए। उनके पिता का नाम
श्री हरि नारायण और माता का नाम श्रीमती पार्वतीबाई था। उनका का जन्म 24 अगस्त, 1908 को पुणे के पास खेड़ा (वर्तमान राजगुरु नगर) में हुआ था। उनके एक पूर्वज पंडित कचेश्वर को छत्रपति शिवाजी के प्रपौत्र साहू जी ने राजगुरु का पद दिया था। तब से इस परिवार में यह नाम लगने लगा।क्रांतिकारी जतिन दास के साथ राजगुरु ने कैदियों के समर्थन में भूख हड़ताल किया था जिसके कारण अंग्रेजों को झुकना पड़ा था। इस प्रकार से अपने साथी क्रांतिकारियों के साथ अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुए राजगुरु ने हंसते-हंसते माँ भारती के सेवा में फाँसी का फंदा चुम लिया।

