दाउदनगर जितिया स्थल इमली तर के प्रागण में नकल अभिनय प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थी चेतना परिषद (तांती समाज )की बैठक रखी गई ,जिसमें जितिया की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
कहा गया की सभी नकल प्रतिभागियों से अपील की जायेगी की प्रतियोगिता के दरम्यान अधिक से अधिक संख्या में सभ्य,ज्वलन्त मुद्दे पर आधारित ,परम्परागत नकल आदि की प्रस्तुति कर दाउदनगर की जितिया संस्कृति का नया आयाम प्रदान की जा सके।
बताया गया की टॉप थ्री के अलावा बेस्ट एक्टर,बेस्ट डारेक्टर,सीनियर एवं जूनियर को भी सम्मानित किया जायेगा।
नहाय खाय 12 सितंबर,व्रत 13 को पारण 14 को है पुरस्कार वितरण 15 सितंबर को होगा।
इस मोके पर अध्यक्ष प्रशांत कुमार,सचिव राजेन्द्र प्रसाद,कोषाध्यक्ष शतीस कुमार,संदीप कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
