बाढ़ पीड़ीतों के सहायतार्थ भाकपा माले द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोष संग्रह अभियान चलाया जा रहा है।पार्टी के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंड के एकौनी व संसा गांव में चलाए गये अभियान में ग्रामीणों द्वारा बाढ़ पीड़ीत़ों के सहायतार्थ नगद राशि के अलावे चावल,कपड़ा आदि प्रदान किया जा रहा है,जिसे लेकर पार्टी बाढ़ पीड़ीतों तक पहुंचेगी।यह अभियान भाकपा माले प्रखंड सचिव मदन प्रजापति के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।इनके साथ कामता यादव,लक्षमण भुइयां,छोटू भुइयां,अलकारी देवी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता अभियान में लगे हुए हैं
