दाउदनगर के संसा रोड स्थित ब्रिटिश लिंगुआ मिशन स्कुल मे एक समारोह आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इन बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था,जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि तरारी पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने कहा कि बच्चों को पुरस्कृत करना बहुत ही खुशी की बात है, इससे मनोबल बढ़ता है। प्रथम जांच परीक्षा में स्कुल टॉप पाचवी कक्षा की छात्रा गुलाल परवीन ने किया । सभी बचो को मेडल ,पेन ,कॉपी से समानित किया गया यहाँ संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में अन्नू ,ख़ुशी ,काजल,सिमिर्ण, सनी, विश्वाश को समानित किया गया ।इस संस्था के देखरेख कर रहे जगदीश सिंह , धीरेन्द्र सिंह,युगेश कुमार पूर्णरूप से सहयोग किया। इस कार्यक्रम में आलोक ,धनंजय कुमार ,हरेंद्र कुमार ,संतोष कुमार अमरेश कुमार,संजीत कुमार,मुकेश कुमार ,अमरजीत कुमार ,कंचन कुमारी आदि उपस्थित रहे।
