दाउदनगर से एनाम की रिपोेर्ट:

दाउदनगर मे फाटक
बारून से पटना और दाउदनगर बाजार से किला जाने वाली सड़क के बीच फाटक के पास का हालात ये है कि आये दिनों उक्त स्थान पर हमेंशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। कम जगह होने के बावजूद भी इस रास्ते से बड़ी वाहनों का आवागमन होता है, जिस वजह से आने जाने वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि ठीक इसके नजदीक नगर थाना स्थित है, फिर भी प्रशासनिक तौर पर अबतक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
waha pe ghumti hone se waha se van aa rahi ye pata nahi chal pat hai