तरार के मदरसे में किया गया झंडोतोलन

दाऊदनगर प्रखंड के तरार पंचायत में झंडोतोलन कर स्वतंत्रा दिवस मनाई गई। तरार स्थित मदरसा फिर्दोसिया में मदरसा के छात्रों एवं मदरसा कमिटी के सदस्यों की उपस्थिति के बीच ख़ैरात अहमद द्वारा झंडोतोलन किया गया। जहाँ एक तरफ़ कुछ राज्यों में मदरसा को लेकर भ्रम की स्थिति बन रही है तो कहीं से मदरसा में कैमरे लगाने की ख़बरें आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ़ प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दाऊदनगर के सारे मदरसों में तिरंगा शान से लहराया गया।

झंडोतोलन के समय इजहार हुसैन के साथ साथ मिनी मार्ट के संचालक सह मदरसा परिवार के सचिव मोहम्मद ख़ूब्बेब आलम भी मौजूद रहे।

One comment on “तरार के मदरसे में किया गया झंडोतोलन
  1. Ain Qaiyum says:

    Thanx. And. Heatiest. Congratulation of Independence to all the. Citizen of Daudnagar…. Daudnagar Pyaar aur Mohabbat se rahne Ka gahwara Hai ….. Ek misali. Shahar hai…..

Leave a Reply to Ain Qaiyum Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.