
पिंटू आर्य की रिपोर्ट:
भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर दाऊदनगर के पुरानी शहर स्थित कादरी मिडिल स्कूल के प्रांगण में झंडोतोलन किया गया। प्रधान ध्यापक उगेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में पहले महादलित टोला सेवक उथान केंद्र का झंडा ग्रामीण करमु चौधरी के द्वारा फहराया गया। तत्पश्चात् बाल सांसद का झंडा बाल सांसद की प्रधान मंत्री चंदा कुमारी द्वारा फहराया गया।
और सबसे आख़िर में स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा झण्डारोहण का कार्य किया गया। इस झंडोतोलन के समय स्कूल के सहभागी शिक्षक सतेंद्र कुमार भगत, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार, बबलू कुमार के साथ साथ विद्यालय के छात्र मौजूद रहे।