राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत दाऊदनगर प्रखण्ड में अब तक तरारी पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दाऊदनगर के ब्यापार मंडल अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ने तरारी पंचायत वासियों को हार्दिक शुभकानाएं एवं बधाई दी ।
दाऊदनगर प्रखंड में कुल लाभार्थियों की संख्या – 815 में से तरारी पंचायत -163 लाभार्थियों के साथ प्रथम स्थान पर है। दूसरे स्थान पर करमा पंचायत -144 लाभार्थियों के साथ और तरार पंचायत 141 लाभार्थियों के साथ तीसरे नम्बर पर है। वही अंछा-119 ,सिंदुआर-92 और मनार-89 लाभार्थियों को साथ चौथ, पांचवा और छठा स्थान पर है। श्री दीपक सिंह ने कहा की तरारी पंचायत में मुखिया संगीत देवी के सौजन्य से लगातार कामों को सुचारू रूप से आगे बढ़ने की कोसिस की जा रही है ।
