एनामुल हक की रिपोर्ट:-.
आज सुबह 10 बजे के करीब बाज़ार समिति के पास आमने सामने के टक्कर में दो मोटर साइकल सवार घायल हो गए।
उन्हें आनन फानन में प्रथिमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां दोनों का इलाज़ हुआ।
जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार पिता राम स्वरूप जो दाउदनगर थाना क्षेत्र संसा के रहने वाला है वो कोचिंग से लौट रहा था तभी सामने से दूसरा बाइक सवार अप्पू पासवान पिता गोरख पासवान जो भरुब गावं के वासी है की बाइक एक दूसरे से टकरा गया जिसमें दोनों घायल हो गए।
फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं।
