मनाई गई समाजसेवी स्व.लखन प्यारे सिंह की सातवीं पुण्यतिथि समारोह


 

       समाजसेवी स्व.लखन प्यारे सिंह की सातवीं पुण्यतिथि समारोह दाउदनगर प्रखंड के रामनगर बाबू अमौना गांव में मनायी गयी।मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, विधायक एवं राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव,अरवल विधायक रवींद्र सिंह,ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंहा,अरवल जिप अध्यक्ष रंजय कुमार,औरंगाबाद जिप अध्यक्ष नीतू देवी समेत अन्य उपस्थित लोगों ने स्व.लखन प्यारे सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।इस मौके पर रामनगर क्रीड़ा स्थल पर औरंगाबाद व अरवल की फुटबॉल टीमों के बीच रोमांचक फुटबॉल मैच खेला गया,जिसमें अरवल की टीम एक गोल कर विजयी रही।मैच रेफरी की भूमिका रामु सिंह ने निभायी।पूर्व मंत्री ने स्व.लखन प्यारे सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि खेल से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है।अरवल विधायक व ओबरा विधायक ने भी स्व.लखन प्यारे सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने किया।इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,हसपुरा प्रखंड प्रमुख संजय मंडल,कमला प्रसाद सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।अतिथियों का स्वागत आयोजक अरविंद कुमार उर्फ साधुजी,शिक्षक अरुण कुमार व डा.संतोष कुमार ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.