दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित क्राइम मीटींग में थानाध्यक्षों को आदेश देते हुए एस पी डा.सत्य प्रकाश ने कहा की अब थानाध्यक्ष सुदूरवर्ती गांवों में जाकर पंचायत स्तर पर जनता दरबार लगाएंगे और जनसमस्या से अवगत होंगे।अपराध न हो इस पर जोर लगाएंगे।आम जनता से मेल जोल बढाएं,बेहतर काम करनेवाले थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत किए जाएंगे जबकि लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी दंडित किए जाएगें। एस पी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हाई एलर्ट लागू है।वाहन जांच,बैंक चेकिंग,वारंट कुर्की निष्पादन में तेजी लाएं।शराबबंदी को पूर्णतः सफल बनाने हेतु तत्पर रहने,बालू घाटों पर निगरानी रखने समेत अन्य आदेश एसपी ने थानाध्यक्षों को दिया।उन्होंने कहा कि कांडों के निष्पादन में तेजी आयी है और गति देने की जरुरत है।एसडीपीओ एवं पुलिस इंस्पेक्टरों ने भी बेहतर काम किया है।मेहनत कर बेहतर काम कीजीए और पुरस्कार पाइए।एसपी ने कहा कि अगले बार से जहां क्राइम मीटींग होगी वहां के कुछ गणमान्य लोगों के साथ भी वे मीटींग करेंगे।उन्होंने थानाध्यक्षों को कहा कि आम जनता से मेल जोल बढ़ाइए,समन्वय के साथ काम कीजीए,अपने व्यवहार में सुधार लाइए।क्राइम मीटींग के दौरान बेहतर काम करनेवाले विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को पुररस्कृत भी किया गया। इस मौके पर ए एस पी अभियान राजेश कुमार सिंह,सदर एसडीपीओ पी एन साहू,मुख्यालय डी एस पी वन सुधाकर नाथ,मुख्यालय डी एस पी टू नागेंद्र सिंह,डी एस पी प्रारक्ष रामनरेश सिंह,दाउदनगर एस डी पी ओ संजय कुमार सिंह,नवीनगर सर्किल इंस्पेक्टर अनंत राम,मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह,रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह,मुफस्सिल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन सिंह,दाउदनगर सर्किल इंस्पेक्टर रवींद्र प्रसाद समेत सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

