
गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले स्वच्छता पखवारा के तहत दाउदनगर की ऐतिहासिक किला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में फ़िल्म निर्देशक धरम वीर भारती भी सामिल हुये,श्री भारती ,पूर्व वार्ड पार्षद बसन्त कुमार,लोक कलाकार संतोष अमन ,पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता समेत अन्य लोगो ने झाड़ू उठाकर लोगो को स्वच्छता का सन्देश दिया।
श्री भारती ने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत का संकल्प लिया है,इसमें हम लोगो की भी जिम्मेवारी है उन्होंने कहा कि खुद साफ रहना और आसपास के वातावरण को साफ रखना मानव स्वभाव में शामिल होना चाहिये इससे कई तरह के लाभ हैं।
बसन्त कुमार ने कहा ये अभियान से लोगो में अच्छा सन्देश जायेगा,लोगो के जागरूता से ही यह अभियान सफल होगा।
संतोष अमन ने कहा स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है,हम सब मिलकर स्वच्छ समाज के निर्माण का प्रयास करें।
एन वाई भी अनुपम कुमारी ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा का यह अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलना है।नेहरू युवा केंद्र विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चला रही है।
इस मौक पर पी सी सी में कार्यरत इंजीनयर गुलाम रहबर,पिंटू आर्या,सोनू,संकेत सिंह,बीट्टू,पप्पू शर्मा,अजीत दामोदर,संतोष,एन वाई भी अनुपम , एन वा भी बृज किशोर मण्डल एवं अन्य उपस्थित रहें।