दाउदनगर से संतोष अमन की रिपोर्ट:
आज दिनांक 25-10-16, दिन मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार के युवा नेतृत्व में पुरानाशहर रवीदास टोली, वार्ड संख्या 6 तथा जाट टोली, वार्ड संख्या 5 में आर्थीक रुप से गरीब परिवारों के बिच दिपक, तेल , बाती इत्यादी सामाग्रीयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर गणेश कुमार ने कहा कि दाउदनगर के तमाम ऐसे परिवारों के बिच कार्यकर्ता दिपक तेल बाती का वितरण करने का प्रयास करेंगे तकी उन परिवारों के घरों में भी खुशियां का दीप जलता रहे। दीपावली के ऐसे पावन अवसर पर लोगों के बीच खुशियां बांटते हुए चाइनीज़ कस्तुओं का बहिष्कार करने का प्रण लिया तथा लोगों से भी आह्वान किया के जितना ज्यादा हो सके चाइनीज़ वस्तुओं का बहिष्कार कर देशी चीजों के उपयोग को बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर धमेन्दर कुमार, प्रेम कुमार,डब्लु की उपस्थीती ने इस कार्यकम को सफल बनाने में किमती योगदान दिया ।

Good job
काफी अच्छा प्रयास है , इस दिशा में, मै दाउदनगर .इन के संचालक एवं सहयोगी को बहुत बहुत धन्यवाद करता हुं ! साथ ही जो गरीबो को दीपावली के ऐसे पावन अवसर पर लोगों के बीच खुशियां बांटते है उनको भी धन्यवाद !
jayramssharma@gmail.com