दाउदनगर थाना अन्तर्गत अरई निवासी रजनीश कुमार ने अरई स्थित उच्च विद्यालय क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है, जिसके साथ पूर्व में लोक शिकायत निवारण अधिनियम अन्तर्गत दर्ज की गई परिवाद का भी उल्लेख किया गया है। पत्र में कहा गया है कि उच्च विद्यालय की भूमि पूरब, पश्चिम एवं दक्षिण से काफी अतिक्रमित है। उस भूमि पर ग्रामीण खेती कर रहे हैं तथा मकान भी बनाये हुए हैं।
पूर्व में दर्ज की गई परिवाद के संबंध में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अंतिम आदेश जारी करते हुए कहा है कि उक्त परिवाद की जाँच अंचल अधिकारी दाउदनगर से कराया गया। अंचल कार्यालय पत्रांक 1039, दिनांक 23.12.2016 द्वारा सरकारी अमीन एवं हल्का कर्मचारी को निदेश दिया है, जिसमें उक्त विद्यालय की भूमि जो मौजा अरई के खाता संख्या-453, प्लॉट नं- 3997, 4322, खाता संख्या-281, प्लॉट संख्या-4319, 4320 एवं खाता संख्या-454, प्लॉट संख्या- 4323 कुल रकवा 5 एकड़ है। प्रधानाध्यापक से संपर्क कर इसे तीन दिनों के अंदर चिन्हित कर मापी कराना था, जबकि एक माह गुजर जाने के बाद भी अंचल अधिकारी द्वारा कोई प्रतिवेदन समर्पित नहीं किये जाने पर अभिरूचि का न होना बताते हुए परिवाद का निष्पादन कर दिया गया। श्री कुमार ने विद्यालय को अतिक्रमणमुक्त कराकर चहारदिवारी, भवन निर्माण तथा बारहवीं तक कक्षा संचालित करने की मांग की है।