संतोष अमन की रिपोर्ट:-
बिहार में फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार मंगलवार को एनडीए के क्षेत्रीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक सिंचाई विभाग आई बी में होगी,जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी एवं जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ जदयू नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी भी मौजूद रहेंगे।बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता व कार्यकर्ता एक दूसरे से परिचित हो जाएं और पूरी एकजुटता के साथ एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाने में लग जाएं।राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में आम जनता को बताएं।सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित कराएं