आज दिनांक 7 अगस्त 2017 से दाउदनगर के पिराही बाग़ स्थित मदरसा इस्लामिया में वस्तानिया का परीक्षा शुरू हुआ है जो 12 अगस्त 2017 तक चलेगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दो पाली में चल रही है। शिक्षक मो० अकबर अली ने बताया के आज पहली पाली में अरबी प्रथम और दूसरी पाली में अरबी द्वितीय का परीक्षा कदाचारमुक्त रूप से हुआ जिसमें कुल 220 परीक्षार्थी में से 208 परीक्षार्थी उपस्थित हुए आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
