बिहार पुलिस की बहाली आते ही नौकरी की तैयारी करने वाले युवक और युवतियों मे उत्साह की लहर दौड़ गयी है।इसके लिए स्वामी विवेकानंद क्यूज क्लब के डायरेक्टर दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा है कि बहुत दिनो से बहाली रुका हूआ था। रेलवे मे भी 2014 के बाद ग्रुप डी और ड्राइवर मे एक भी बहाली नहीं निकला।जिसके कारण काफी छात्र पटना छोड़कर घर आने लगे।कुछ लोग पढाई छोड़कर दिल्ली पंजाब जा कर काम करने लगे ।लोगो मे ऐसी धारणा बनने लगा कि केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार बहाली के बारे मे ध्यान कोई नहीं दे रहे है ।
