दाउदनगर सिंचाई विभाग आई बी में राजग द्वारा शनिवार एक बैठक रखी गई ,
भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ,जदयू जिला उपाध्यक्ष अभय अभय चन्द्रवंशी व् प्रखण्ड अध्यक्ष रामानन्द चन्द्रवंशी ने कहा की लालू प्रसाद अरबो के मालिक कैसे बन गए?आखिर उन्होंने ऐसा कौन सा व्यवसाय किया?
इन नेताओं ने पूछा कि आखिर अब्दुल सिद्दीकी या 40 से अधिक यादव विधायक में से किसी एक को उप मुख्य मंत्री क्यों नही बनाया गया,यह कैसा अमाज्वादा व् धर्मनिरपेक्षता है की परिवार के बाहर के सदस्य स्वीकार नही है।
इन नेताओं के साथ प्रेस वार्ता में मंडल अध्यक्ष रामपुकार पाण्डेय व सुरेन्द्र यादव, नगर अध्यक्ष शम्भु प्रसाद, विजय पासवान, भाजयुमो अध्यक्ष विजय कुमार, गोपाल सिंह, रमेश पासवान, पवन पटेल, जदयू छात्र प्रखंड अध्यक्ष अमित सिन्हा, जैनैद्र कुमार, पप्पू गुप्ता, छोटु कुमार, संतोष कुमार, सत्येन्द्र कुमार, सरयु सिंह उपस्थित रहे| इन नेताओं ने कहा कि अब राजग की सरकार नीतीश कुमार व सुशील मोदी जैसे इमानदार व कर्मठ नेताओं के नेतृत्व में काम कर रही है| लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे| जनता के काम को करना होगा|
