शराब के नशे में धुत एक युवक को दाउदनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है।ग्रिफ्तार व्यक्ति का नाम राजेंद्र सिंह है,जो दाउदनगर थानाक्षेत्र के तरारी टोला ठाकुर बिगहा का रहनेवाला है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती दल ने उसे मंगलवार की देर रात उस समय पकड़ा जब चावल बाजार के पास वह लड़खड़ाते,गिरते पड़ते,हल्ला व गाली गलौज करते हुए गुजर रहा था।पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि झारखंड में शराब पीने के बाद बस से उतरकर वह यहां आया था। ब्रेथ एनलाइजर से जांच के बाद उसकी चिकित्सीय जांच भी कराई गयी,जिसमें अलकोहल की मात्रा पायी गयी।
