अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा की जिला मुख्यालय में रविवार को होने वाली बैठक को ले विवाद खड़ा हो गया है। इसमें समाज के लोगों से शामिल न होने की अपील चंद्रवंशी राजनीतिक चेतना परिषद के प्रदेश प्रवक्ता अभय चंद्रवंशी, जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार व महेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिन्टू चंद्रवंशी ने अपील किया है कि यह बैठक समाज को एकजुट करने के लिए नहीं बल्कि बांटने के लिए बुलाई गई है। कहा कि समाज को एकजुट करने लक्ष्य है तो गुटबाजी क्यों है। कहा कि इस चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा की यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री राम चन्द्र चंद्रवंशी ने बुलाया है। इनके अलावा प्रेम गुट व सुरेंद्र गुट भी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करते हैं। इन नेताओं ने कहा कि राजनीतिक चेतना परिषद का गठन इसी लिए किया गया है कि जब गुटबाजी खत्म होगी तो यह परिषद भी प्रमोद सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में महासभा के तहत काम करेगी। कहा गया कि महासभा पूर्वजों का धरोहर है। इसलिए इसका सब कोई सम्मान करता है। हम भी करते हैं। कहा गया कि समाज की एकजुटता के लिए आवश्यक है कि महासभा भी एकजुट हो। इनके लिए आवश्यक है कि हम महासभा में गुटबाजी को खत्म करें। कहा कि इसीलिए इस बैठक में जाने से सबको परहेज करना चाहिए, ताकि गुटबाजी खत्म हो।
